
जयपुर।
भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने अपने 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को राजधानी जयपुर में शक्ति प्रदर्शन किया।
प्रचार मंत्री अक्षय कुमार ने बताया कि वाहन रैली एनबीसी, हरिपुरा से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक तक पहुंची, जहां जनसभा के साथ इसका समापन हुआ।
एम्बुलेंस यूनियन बनी आकर्षण का केंद्र
रैली में 100 से अधिक एम्बुलेंसें शामिल हुईं, जिन पर बीएमएस के झंडे लहराते रहे। साथ ही सैकड़ों दोपहिया-चौपहिया वाहनों में यूनियन कार्यकर्ताओं ने श्रमिक एकता के नारे लगाए।
रैली में विद्युत, जलदाय, ऑटो, ठेला, चौपाटी, परिवहन फेडरेशन समेत विभिन्न यूनियनों की भागीदारी रही।
“अब असंगठित क्षेत्र हमारा अगला पड़ाव” – जयंतीलाल
बीएमएस के क्षेत्रीय संगठन मंत्री जयंतीलाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा:
“70 वर्षों की यह यात्रा त्याग, संघर्ष और सेवा की पहचान है। अब हमें इसे असंगठित क्षेत्रों तक लेकर जाना होगा।”
“मैं आपका साथी हूं” – विधायक गोपाल शर्मा
सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा:
“मैं खुद को मजदूर संघ का कार्यकर्ता मानता हूं। आपकी हर जरूरत, हर आवाज़ में मैं आपके साथ खड़ा हूं।” “संगठन की ताकत ही असली पहचान” – रणजीत गुर्जर ,बीएमएस जयपुर जिला अध्यक्ष रणजीत गुर्जर ने सभी यूनियनों का आभार जताते हुए कहा:
“राष्ट्रहित और श्रमिक कल्याण के लिए हम संगठित हैं और संगठित रहेंगे।”