
जयपुर।
राजनीति में ऐसे मौके बहुत कम आते हैं, जब कोई नेता अपने कार्यकर्ताओं को पीछे नहीं, बल्कि आगे खड़ा करता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जयपुर शहर भाजपा कार्यालय में, जहां पार्टी के शहर अध्यक्ष अमित गोयल ने एक-एक कार्यकर्ता को खुद राजस्थान प्रभारी से मिलवाया — नाम लेकर, सम्मान देकर।
दरअसल, सहकारिता विभाग की ओर से रोजगार उत्सव शुक्रवार को सांगानेर के दाधिया में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में राजस्थान भाजपा प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल गुरुवार शाम जयपुर पहुंचे।
जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष अमित गोयल और उनकी महिला ब्रिगेड ने एयरपोर्ट पर प्रभारी का भव्य स्वागत किया। लेकिन असली चर्चा तो उस घटना की है जो इसके बाद हुई।
कार्यकर्ताओं को दिल से आगे किया,
जयपुर शहर कार्यालय में अमित गोयल ने न केवल प्रभारी को आमंत्रित किया, बल्कि वहां मौजूद हर कार्यकर्ता को खुद से मिलवाया। हर नाम, हर चेहरा — प्रभारी के सामने उन्होंने खुद परिचय कराया। यह दृश्य राजनीति में दुर्लभ है, क्योंकि आमतौर पर नेता ही केंद्र में रहते हैं, कार्यकर्ताओं को पीछे रख दिया जाता है।
“मैं खुद कार्यकर्ता रहा हूं, इसलिए हर एक का सम्मान जानता हूं” – गोयल
इस मौके पर अमित गोयल ने कहा –
“मैं भी एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में पार्टी से जुड़ा था। मेरे राजनीतिक जीवन का असली शिक्षक मेरी मेहनत, मेरी ईमानदारी और मेरी ज़मीन से जुड़ाव रहा है।
अगर कोई कार्यकर्ता मेरे कारण आगे बढ़ता है तो वही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”
अमित गोयल की सादगी और व्यवहार ने यह जता दिया कि राजनीति में भी दिल से सोचने वाले लोग मौजूद हैं। आज जब ज़्यादातर नेता अपनी चमक बढ़ाने में लगे हैं, गोयल ने कार्यकर्ताओं की परछाईं को भी मंच तक पहुंचा दिया।
यही वजह है कि जयपुर शहर में उनका कद सिर्फ संगठन के पद से नहीं, लोगों के मन में बसे सम्मान से तय होता है।