
सिटी पैलेस के प्राचीन शिव मंदिर में किया जल व दुग्ध अभिषेक ।
महादेव से मांगी प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना
महिला श्रद्धालुओं और कन्याओं संग मिलकर की विशेष पूजा-अर्चना ।
जयपुर।
श्रावण मास की पावन शुरुआत पर राजधानी जयपुर शिवमय माहौल में लिपटी नजर आई। इस शुभ अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिटी पैलेस स्थित ऐतिहासिक श्री राजराजेश्वर शिव मंदिर में भगवान शिव का जल और दुग्ध से अभिषेक कर प्रदेशवासियों की खुशहाली, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।
सुबह मंदिर परिसर वेद मंत्रों की पवित्र ध्वनि, घंटियों की गूंज और भक्तिरस में डूबे श्रद्धालुओं से आध्यात्मिक वातावरण में परिवर्तित हो गया। उपमुख्यमंत्री ने परंपरा और श्रद्धा के साथ हाथों में जलकलश लेकर शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया और विधि-विधान से आरती की।
पूजा में अनेक महिला श्रद्धालुओं और कन्याओं ने भी भाग लिया। धूप, दीप, पुष्प और मंत्रोच्चार के मध्य मंदिर परिसर एक सजीव धार्मिक अनुभव का केंद्र बन गया। श्रद्धा और संस्कृति के इस मिलन क्षण में उपमुख्यमंत्री ने न केवल अपने विश्वास को अभिव्यक्त किया, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए महादेव से आशीर्वाद भी मांगा।
दिया कुमारी ने इस अवसर पर कहा —
“सावन का यह पवित्र महीना आत्मिक ऊर्जा, साधना और भक्ति का प्रतीक है। भगवान शिव के चरणों में मेरी यही प्रार्थना है कि राजस्थान में हर नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य, सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो।”
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को सावन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह समय ईश्वर की भक्ति के साथ आत्मनिरीक्षण और परोपकार को जीवन में उतारने का भी है।