खाता, बीमा, पेंशन और अब डिजिटल फ्रॉड से सुरक्षा भी – गांव-गांव पहुंची सरकार की सेवाएं”

“खाता, बीमा, पेंशन और अब डिजिटल फ्रॉड से सुरक्षा भी – गांव-गांव पहुंची सरकार की सेवाएं”
जयपुर। आमजन को बैंकिंग, बीमा, पेंशन और डिजिटल फ्रॉड से सुरक्षा जैसी वित्तीय और तकनीकी सेवाओं से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर तीन महीने का व्यापक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है।
जयपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के अंचल कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) के संयोजक एवं महाप्रबंधक एम. अनिल, अतिरिक्त उप महानिदेशक (PIB) सुश्री ऋतु शुक्ला, उप निदेशक (PIB) धर्मेश भारती, एसएलबीसी उप महाप्रबंधक राज कुमार मीना, उप महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास) अतुल कुमार कर्ण, और उप महाप्रबंधक (अनुपालन एवं आश्वासन) सुश्री रुचि शिवलिहा उपस्थित रहे।
इस अभियान का उद्देश्य है कि ग्राम पंचायत स्तर तक निम्न योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित की जाए:
- प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY): नए खाते खोलना, निष्क्रिय खातों का केवाईसी
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY): ₹436 वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY): ₹20 वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा
- अटल पेंशन योजना (APY): 60 वर्ष की आयु के बाद ₹1,000 से ₹5,000 मासिक पेंशन
इसके अतिरिक्त, अभियान में डिजिटल फ्रॉड से बचाव के लिए विशेष जागरूकता सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नागरिकों को साइबर ठगी, फर्जी कॉल्स, लिंक और ट्रांजैक्शन धोखाधड़ी से सावधान रहने और अपने खातों की सुरक्षा बनाए रखने के उपाय बताए जाएंगे।
राज्य के सभी जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर बैंकों द्वारा विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनका संचालन संबंधित बैंक शाखाएं, अग्रणी जिला प्रबंधक और जिला प्रशासन के सहयोग से करेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा, राज्य में SLBC का संयोजक होने के नाते, इस अभियान का समन्वय कर रहा है।
नागरिकों से अपील की गई है कि वे इन शिविरों में भाग लें, अपना खाता केवाईसी कराएं, बीमा और पेंशन योजनाओं का लाभ उठाएं और डिजिटल फ्रॉड से बचाव के तरीके जानें — ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत और साइबर रूप से सुरक्षित बन सकें।