जन्मदिन से निकला सियासी संदेश – राठौड़ बोले: कांग्रेस ने ही खड़े किए बजरी माफिया ।

जयपुर, 5 जुलाई।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा मीडिया विभाग की ओर से कांस्टीट्यूशन क्लब, जयपुर में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने किया। बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, प्रवक्ता, पैनलिस्ट और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
राठौड़ ने कहा, “जन्मदिन पर मिली शुभकामनाएं मुझे अपने संकल्पों को पूरा करने की शक्ति देती हैं। सार्वजनिक जीवन में साथियों का सहयोग कार्यक्षमता को बढ़ाता है।”
इसके साथ ही उन्होंने मंच से कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि “राज्य में बजरी माफिया कांग्रेस सरकार की देन हैं। ठेके न देने की नीति के कारण अवैध खनन फला-फूला। भाजपा सरकार ने पारदर्शिता से छोटे-छोटे ठेके दिए, जिससे जनता को राहत और सरकार को राजस्व मिल रहा है।”
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर टिप्पणी करते हुए राठौड़ बोले, “संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना ठीक नहीं। कांग्रेस जीतने पर ताल ठोकती है और हारने पर ठीकरा दूसरों पर फोड़ती है। लोकतंत्र में विपक्ष जरूरी है, और हम चाहते हैं कि वे विपक्ष में ही रहें।”
रोजगार पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भर्ती कैलेंडर जारी हुआ है, जिससे युवाओं को समय पर अवसर मिलेंगे।
एसआई भर्ती पर उन्होंने दोहराया कि “दोषियों को दंड जरूर मिले, लेकिन निर्दोषों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।” राज्य सरकार इसी भावना के साथ फैसले ले रही है।
इस मौके पर सांसद मंजू शर्मा, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।