बजरी ट्रॉली से कुचला युवक… फिर ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा !

जयपुर / टोंक /
टोंक, दूनी।
टोंक जिले के दूनी थाना क्षेत्र के राजमहल गांव में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बजरी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक युवक को कुचल दिया। हादसा गांव में वन विभाग के कार्यालय के सामने अस्थायी पुलिस चौकी के नजदीक हुआ। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण और मृतक के परिजन घटनास्थल पर जुट गए और वहीं धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि मौके पर जिला कलेक्टर और एसपी खुद आएं और पीड़ित परिवार की बात सुनें।
विधायक राजेंद्र गुर्जर जब मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके सामने खुलकर आरोप लगाए कि पुलिस और प्रशासन खनन माफियाओं के साथ मिले हुए हैं। कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टा शिकायत करने वालों को धमकाया गया।
स्थिति उस समय बेकाबू हो गई जब ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी और कुछ को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी। मामला बिगड़ता देख भारी पुलिस जाब्ता मौके पर बुलाया गया, तब जाकर हालात नियंत्रण में आए। हालांकि, ग्रामीण अब भी आक्रोशित हैं और कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी की मांग पर अड़े हुए हैं।
इस घटना ने एक बार फिर टोंक जिले में बेधड़क चल रहे अवैध बजरी खनन और उसमें शामिल माफिया-प्रशासन गठजोड़ को उजागर कर दिया है।