पुलिस कमिश्नरेट से निकला संदेश: टॉपर्स ही बदलेंगे देश का भविष्य ।
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आयोजित स्कूल टॉपर्स सम्मान समारोह ।

भोपाल / संवाददाता
भोपाल।
पुलिस कमिश्नरेट में इस बार न अपराधियों की चर्चा थी, न कानून की सख्ती — बल्कि मंच पर सम्मानित किए गए वे छात्र-छात्राएं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में अपनी मेहनत और समर्पण से नया मुकाम हासिल किया। 30 जून को भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आयोजित स्कूल टॉपर्स सम्मान समारोह में 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित करते हुए कहा —
“एकाग्रता और कभी न हारने का जुनून ही सफलता का असली मंत्र है।”
उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल का नेतृत्व करेंगे, और अगर वे नैतिकता, अनुशासन और समर्पण के साथ आगे बढ़ें, तो देश का भविष्य स्वर्णिम होगा।
कमिश्नर ने छात्रों को साइबर सुरक्षा, यातायात नियम, और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे विषयों पर सजग रहने की प्रेरणा दी और भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन हर कदम पर छात्रों और उनके परिवार के साथ खड़ा है।
इस समारोह में मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के पं. सुरेंद्रबिहारी गोस्वामी और एवरेस्ट फतह करने वाली प्रेरणादायक महिला श्रीमती ज्योति रात्रे ने भी मंच साझा किया और बच्चों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन मीडिया टुडे के नेशनल एडिटर अजय प्रताप सिंह ने किया, जिन्होंने देशभर में मीडिया टुडे द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक अभियानों की जानकारी दी। आयोजन में एलएनसीटी विश्वविद्यालय और मित्तल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट का विशेष सहयोग रहा।
समारोह में किसान की गाथा के संपादक रामस्वरूप लोवंशी, मीडिया टुडे के एडिशनल डायरेक्टर रोहित यादव सहित कई शिक्षाविद और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन स्कूल प्रिंसिपलों के धन्यवाद भाषण और विद्यार्थियों के उत्साह के साथ हुआ।