
जयपुर
ई-एथलीड ने जयपुर में लॉन्च किया डिजिटल क्रिकेट कोचिंग कार्यक्रम ‘महागुरु का मास्टरक्लास’
जयपुर, 8 अप्रैल।
श्राची स्पोर्ट्स की सहायक कंपनी ई-एथलीड ने सोमवार को राजस्थान क्रिकेट अकादमी, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में अपनी नई डिजिटल क्रिकेट कोचिंग श्रृंखला ‘महागुरु का मास्टरक्लास’ लॉन्च की। यह कार्यक्रम पूर्व विश्व कप विजेता संदीप पाटिल की देखरेख में तैयार किया गया है और इसे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है।
इस पहल का उद्देश्य उभरते क्रिकेटरों और कोचों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण सुलभ कराना है। कार्यक्रम की शुरुआत पिछले महीने कोलकाता में हुई थी और अब इसे आधिकारिक रूप से जयपुर में पेश किया गया है।
‘महागुरु का मास्टरक्लास’ में कुल 23 एपिसोड शामिल हैं, जिसमें बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और फिटनेस पर आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें कोच दिनेश नानावती, गौतम शोम और फिटनेस विशेषज्ञ राहुल पटवर्धन जैसे अनुभवी प्रशिक्षक जुड़े हैं।
लॉन्च के मौके पर संदीप पाटिल ने कहा, “भारत में कोचिंग प्रणाली काफी असंगठित है। यह कार्यक्रम हर कोच और खिलाड़ी को समान स्तर का प्रशिक्षण देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने बताया कि इससे जमीनी स्तर के खिलाड़ियों को भी संरचित और प्रमाणित कोचिंग मिल सकेगी।
कोच दिनेश नानावती ने कहा कि यह डिजिटल कोचिंग सीरीज़ भारत में क्रिकेट कोचिंग के मानकों को एक नई दिशा दे सकती है।
इस ट्यूटोरियल सीरीज़ की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है और इसका उद्देश्य शुरुआती स्तर से ही विशेषज्ञ मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है।