
जयपुर
मोटोफाई फेस्ट: मोटरस्पोर्ट्स और जागरूकता की अनूठी पहल
जयपुर,
राजस्थान में मोटरस्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और युवाओं में सुरक्षित राइडिंग, पर्यावरण संरक्षण व मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए “मोटोफाई फेस्ट” का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जर्सी लॉन्च सेरेमनी में प्रतिष्ठित हस्तियों की मौजूदगी रही।
फेस्ट का मुख्य आकर्षण “बाइकर बडी कैलेंडर हंट” है, जो राजस्थान को वैश्विक बाइकिंग मानचित्र पर लाने का प्रयास करेगा। साथ ही, दो दिवसीय ट्रेनिंग सेशन में विशेषज्ञ राइडर्स को सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल राइडिंग के गुर सिखाएंगे।
26 फरवरी को ग्रैंड फाइनल रेस आयोजित होगी, जिसमें देशभर के 100+ राइडर्स भाग लेंगे। विजेताओं को ₹3 लाख का कैश प्राइज मिलेगा, और समापन बॉलीवुड सेलिब्रिटी की लाइव परफॉर्मेंस के साथ होगा।
आयोजकों ने युवाओं से इस रोमांचक फेस्ट का हिस्सा बनने और राजस्थान को मोटरस्पोर्ट्स का प्रमुख केंद्र बनाने की अपील की है।