
जयपुर
तेरहवें रक्तदान शिविर में 225 यूनिट रक्तदान, समाज में एकजुटता का संदेश
जयपुर, 16 फरवरी 2025 – बनीपार्क सिंधी कॉलोनी विकास समिति और मातृशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तेरहवें रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में 225 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिसमें युवाओं और महिलाओं का विशेष उत्साह देखने को मिला।
शिविर का शुभारंभ अमरापुर दरबार के मोनू साईं द्वारा दीप प्रज्वलन और आरती से हुआ। कार्यक्रम संयोजक नीरज दियालानी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर के माध्यम से समाज में एकजुटता और सेवा की भावना को प्रोत्साहित किया गया। शिविर में प्रथम बार रक्तदान करने वाले दाताओं को माला और साफा पहनाकर विशेष सम्मान दिया गया।
रक्तदान शिविर में गुरुकुल और जेएनयू ब्लड बैंक द्वारा 225 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। मिशन बेजुबान के तहत पहली बार बेघर और बेसहारा श्वानों को घर दिलाने की मुहिम भी चलाई गई।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सिविल लाइन के विधायक गोपाल शर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन निर्मला शर्मा शामिल रहे।
साथ ही, पूज्य पंचायत सिंधी कॉलोनी के अध्यक्ष बलराज खानचंदानी, समिति के अध्यक्ष दीपक कालरा, सचिव जितेंद्र नंदवानी, उपाध्यक्ष महेश खटवानी, सलाहकार नीरज दियालानी व कपिल गुरदासवानी समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
मातृशक्ति का सराहनीय योगदान
इस शिविर के आयोजन में मातृशक्ति की अध्यक्ष सानवी चंदानी और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। उपस्थित सदस्यों में जाह्नवी दियालानी, लविना नंदवानी, कंचन सेवानी, नीतिका गुरबानी, लहर मूलचंदानी, मीनू बंसीरामानी, रिद्धि गुरदासवानी, मोनिका गुरदासवानी, जानवी चंदानी, खुशी चंदानी, महक चंदानी, पूजा चंदानी और सुषमा उधवानी शामिल थीं।
रक्तदान के लिए प्रेरणा और सम्मान
रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और समाज के लोगों को रक्तदान जैसी पुण्यकारी सेवा में आगे आने का आह्वान किया।