
जयपुर
जयपुर में करोड़ का GST घोटाला, राकेश कुमार गिरफ्तार ।
जयपुर में करोड़ रुपये के GST घोटाले का खुलासा हुआ है। DGGI (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस) की जयपुर इकाई ने राकेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
राकेश कुमार, जो स्क्वायर इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड का संचालक है, पर 11 फर्जी फर्मों के जरिए बीमा कंपनियों से मिले कमीशन पर फर्जी GST इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का घोटाला करने का आरोप है।
DGGI की टीम ने जयपुर में छापेमारी कर दस्तावेज जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात सामने आई है। फिलहाल जांच जारी है, और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।