
जयपुर राजनीतिक डेक्स
वर्तमान महापौर मुनेश गुर्जर को सरकार ने निलंबित कर के कार्यवाहक महापौर की घोषणा कर दी है । अब जयपुर नगर निगम हैरिटेज की कार्यवाहक महापौर होगी कुसुम यादव ।
वहीं कांग्रेस के 8 पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता लेने के बाद नई महापौर को अपना समर्थन दे दिया । पिछले कई दिनों से कांग्रेस के कई पार्षद भाजपा के सम्पर्क में थे जो अपनी ही महापौर के भ्रष्टाचार को लेकर पिछली कांग्रेस सरकार से भी शिकायत कर रहे थे पर भाजपा सरकार आने के बाद UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने उन्हें अपने पद से हटा दिया ।
हम आप को बता दे कि नगर निगम हैरिटेज की महापौर पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए गए थे उनके पति पर पट्टों पर साईन करने से लेकर और आरोप तय थे और ACB ने मुकदमा भी दर्ज किया था , जिससे वो जेल भी जा चुके थे । मुनेश गुर्जर को दो बार पिछली कांग्रेस सरकार बर्खास्त कर चुकी थी । वो कोर्ट के आदेश पर पुनः काबिज हो गई थी ।
सरकार ने आखिरकार नई महापौर की घोषणा करते हुए कुसुम यादव को जयपुर नगर निगम हैरिटेज की कार्यवाहक महापौर बनाया है । पिछले कई दिनों से चला आ रहा राजनीतिक ड्रामा भी अब खत्म हो गया है । अब नई महापौर के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी जयपुर को वल्ड क्लास सिटी बनाना साथ ही जयपुर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को दूरस्थ करना ।