संदीप सिंह को मिला नर्सेज नेतृत्व, जयपुर द्वितीय में खुशी की लहर ।

राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) ने संगठनात्मक विस्तार करते हुए संदीप सिंह, नर्सिंग ऑफिसर (राजकीय उप जिला चिकित्सालय, फागी) को जयपुर द्वितीय का जिला संयोजक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राना और प्रदेश संयोजक अनुप यादव द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
संदीप सिंह की नियुक्ति की घोषणा होते ही जिलेभर के नर्सिंग स्टाफ में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल बन गया। इस मौके पर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राम रतन गुर्जर, सुरेंद्र सिंह नरूका, धैर्य प्रताप सिंह, रामफूल स्वामी, चरण सिंह चौधरी, हितेश कुमार, मुकेश जांगिड़, सर्वेश्वर दाधिच, अमित शर्मा, शिमला मीणा, अंजू बुनकर, आशा सैनी, सुनीती जांगिड़ और शंभू यादव सहित अनेक नर्सिंगकर्मियों ने हर्ष जताया।
सभी ने संदीप सिंह को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में नर्सेज संगठन और अधिक मजबूत होगा और नर्सिंग समुदाय की आवाज़ प्रभावशाली ढंग से उठेगी। साथ ही संगठन हित में एकजुट रहने का संदेश भी दिया गया।