रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का निधन — जोधपुर में छाया शोक, दोपहर को अंतिम विदाई ।

जोधपुर, / जयपुर / 8 जुलाई।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता और वरिष्ठ समाजसेवी दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, उन्होंने सुबह 11:52 बजे अंतिम सांस ली।
दाऊलाल वैष्णव मूल रूप से पाली जिले के जीवंद कला गांव के निवासी थे, लेकिन कई वर्षों से परिवार के साथ जोधपुर के महावीर कॉलोनी, रातानाडा क्षेत्र में रह रहे थे। वे पेशे से वकील और कर सलाहकार रहे, साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। अपने गांव में वे सरपंच के रूप में भी सेवाएं दे चुके थे।
मंगलवार सुबह जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तुरंत दिल्ली से जोधपुर पहुंचे। वे एयरपोर्ट से सीधे एम्स पहुंचे और काफी समय तक अपने पिता के पास बैठे रहे। बताया जा रहा है कि दाऊलाल जी के फेफड़ों को गंभीर क्षति पहुंची थी।
दोपहर को होगा अंतिम संस्कार
परिवार के अनुसार, दाऊलाल वैष्णव का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर जोधपुर के सिवांची गेट स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। इस दौरान राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक जगत की कई हस्तियां मौजूद रहेंगी। उनके परिवार में पत्नी सरस्वती वैष्णव, बड़े बेटे अश्विनी वैष्णव और छोटे बेटे आनंद वैष्णव शामिल हैं।
कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देकर गए पिता
जब अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बने थे और पहली बार 2 अक्टूबर 2021 को जोधपुर आए थे, तब उनके पिता से मुलाकात संक्षिप्त रही थी। उस मुलाकात के बाद दाऊलाल वैष्णव ने उन्हें एक प्रेरणादायक चिट्ठी सौंपी थी। उसमें उन्होंने लिखा था – “कर्तव्य को इतनी निष्ठा से निभाओ कि हर रेल यात्री का चेहरा यात्रा के दौरान फूल-सा खिला रहे।” यह पंक्तियाँ आज उनके जीवन मूल्यों की झलक बन चुकी हैं।