
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर में कार्यकर्ताओं ने सेवा, संस्कार और समर्पण की मिसाल पेश की। सांगानेर विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश माह मंत्री जगदीश छीपा के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
प्रातःकाल प्रतापनगर सेक्टर 18 स्थित वार्ड 103 में संचालित गरीब और अनाथ बच्चों की पाठशाला में बच्चों को लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। बच्चों ने “प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ जिंदाबाद” के नारे लगाकर जन्मोत्सव की खुशियों को साझा किया।
इसके बाद सांयकालीन 4 बजे वार्ड 95 स्थित पिंजरापोल गौशाला में गऊमाता की तिलक पूजा की गई। सभी कार्यकर्ताओं ने गऊमाता को माला पहनाई और सैकड़ों गायों को गुड़ एवं 51 पल्लियाँ हरा चारा खिलाया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष की दीर्घायु की कामना करते हुए श्री हरि लक्ष्मी नारायण भगवान के श्रीचरणों में अर्जी लगाई गई।
साथ ही सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ के जन्मदिवस को भव्य रूप देने के लिए चौराहों पर लगभग आठ स्थानों पर होल्डिंग्स लगाए गए। कार्यकर्ताओं ने इसे “जनसेवा को समर्पित नेता के सम्मान का दिन” बताया।
जगदीश छीपा ने इस अवसर पर कहा कि “मदन राठौड़ जी जैसे संवेदनशील और कर्मठ नेता का जन्मदिन सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि सेवा का संकल्प है। मैं उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं और ईश्वर से उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं।”