मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी अश्विनी वैष्णव के पिता को अंतिम विदाई, जोधपुर में दिखा गमगीन माहौल ।

जोधपुर/जयपुर, 8 जुलाई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव की अंत्येष्टि में शामिल होकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने मोक्षधाम में पार्थिव देह के अंतिम दर्शन किए और पुष्पचक्र अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।
दाऊलाल वैष्णव की अंतिम यात्रा में पाली सांसद पीपी चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक अतुल भंसाली, भैराराम सियोल समेत कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।