हमीद खान की पहल रंग लाई – मदरसा शिक्षकों के लिए जल्द खुशखबरी ।

जयपुर – भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर मदरसा पैरा टीचर्स (शिक्षा अनुदेशक) की संविदा सेवा नियम बनाकर नियमितीकरण की लंबित मांग पर विस्तार से चर्चा की।
मेवाती ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्ष 2022 में जारी संविदा सेवा नियमों के तहत राजस्थान सरकार ने सभी विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों को नियमित करने का निर्णय लिया था। इसके बाद बजट 2023 में पांच वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले संविदाकर्मियों को नियमित करने की घोषणा भी की गई। अधिकांश विभागों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और पद सृजित कर प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी गई है, लेकिन अल्पसंख्यक मामलात विभाग (मदरसा बोर्ड) में सेवा नियम अभी तक लंबित हैं।
उन्होंने बताया कि मदरसा पैरा टीचर्स के दस्तावेजों की जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्तर पर और प्रदेश स्तर पर मदरसा बोर्ड में पहले ही पूरी की जा चुकी है, बावजूद इसके नियमितीकरण की प्रक्रिया पिछले डेढ़ वर्ष से अटकी हुई है। इस देरी के कारण हजारों संविदा कर्मी मानसिक और आर्थिक संकट झेल रहे हैं, कई वयोवृद्ध शिक्षक सेवा पूर्णता की उम्र तक पहुंच चुके हैं और कुछ शिक्षक तो दुखद परिस्थितियों में आत्महत्या तक कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संविदा सेवा नियम जल्द बनाने और मदरसा पैरा टीचर्स के नियमितीकरण की दिशा में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
हमीद खान मेवाती ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय मदरसा पैरा टीचर्स के भविष्य को सुरक्षित करेगा, उन्हें सम्मानजनक रोजगार देगा और प्रदेश में अल्पसंख्यक बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार की संवेदनशीलता और मुख्यमंत्री की सकारात्मक पहल से जल्द ही मदरसा पैरा टीचर्स को बड़ी राहत मिलेगी।