गहलोत का बड़ा आरोप: “संजीवनी घोटाले में गजेंद्र शेखावत आरोपी हैं, BJP सरकार ने SOG से दबाव में बदलवाई रिपोर्ट!”

जयपुर। संजीवनी घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने X अकाउंट पर सनसनीखेज खुलासे किए हैं। गहलोत ने दावा किया है कि केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उनके परिजन इस घोटाले में सीधे तौर पर शामिल थे और खुद SOG की रिपोर्ट में आरोपी बताए गए थे, लेकिन अब सत्ता बदलते ही SOG ने कोर्ट में यू-टर्न ले लिया।
गहलोत ने लिखा कि 12 अप्रैल 2023 को SOG द्वारा सरकारी वकील को भेजी गई रिपोर्ट के पेज नंबर 7 पर गजेंद्र शेखावत और उनके परिजनों की संलिप्तता दर्ज है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि जिन कंपनियों ने घोटाला किया, उनसे मंत्री का सीधा संबंध है।
गहलोत ने यह भी लिखा कि उनके पास कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है, लेकिन जब वे गृहमंत्री थे, तब SOG द्वारा ब्रीफिंग में जो तथ्य सामने रखे गए, उन्हें सार्वजनिक करना उनका कर्तव्य था।
उन्होंने आरोप लगाया कि अब भाजपा सरकार ने SOG पर दबाव बनाया, जांच अधिकारी को बदल दिया गया और सरकारी वकीलों ने शेखावत का पक्ष लिया। फिर भी हाईकोर्ट ने FIR रद्द नहीं की और कहा कि ट्रायल कोर्ट की अनुमति से कार्रवाई हो सकती है।
गहलोत ने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में SIT बनाई जाए, ताकि यह सामने आए कि कांग्रेस सरकार के समय SOG ने जांच गलत की थी या अब भाजपा शासन में दबाव में रिपोर्ट बदली गई है।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि उन लाखों पीड़ितों को न्याय दिलाना है जिनकी मेहनत की कमाई लूटी गई।
> नोट: यह पूरा बयान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उनके X हैंडल पर पोस्ट से लिया गया है।