
जयपुर।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी जीतमल पंचारिया ने अपना जन्मदिन इस वर्ष पूरी सादगी और सेवा भावना के साथ मनाया। उन्होंने किसी पार्टी या भव्य समारोह के बजाय गौशाला जाकर बीमार और घायल गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाकर दिन की शुरुआत की।
पंचारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत एक पेड़ अपनी माता के नाम से लगाया और साथ ही 2100 पौधे आमजन को वितरित किए। उन्होंने कहा कि अब जन्मदिन केवल व्यक्तिगत खुशी का अवसर नहीं, बल्कि समाज सेवा और पर्यावरण रक्षा का माध्यम होना चाहिए।
उन्होंने कहा, “एक समय था जब जन्मदिन पर पार्टी करते थे, लेकिन अब सोच बदली है। समाज सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। यह कार्यकर्ताओं का प्यार है जो मेरे जन्मदिन को याद रखते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि 2100 पौधे केवल एक शुरुआत हैं — इनकी देखभाल अगले जन्मदिन तक की जाएगी और फिर नए पौधे लगाए जाएंगे। “जब तापमान 45 डिग्री के पार चला जाता है तो पेड़ ही हमें छांव और जीवन देते हैं। अगर आज पौधे नहीं लगाए तो कल हम छांव को तरसेंगे,” उन्होंने कहा।
इसके साथ ही जीतमल पंचारिया की टीम ने संकल्प लिया है कि बीमार, अपंग और घायल गायों की सेवा प्राथमिकता पर की जाएगी। यदि संसाधनों की कमी रही तो वह मौजूदा सरकार से सहयोग लेकर इन्हें उपलब्ध कराएंगे।