
जयपुर, 6 जुलाई।
शास्त्री नगर स्थित होटल लिव इन में रविवार को श्री अग्रवाल समाज शास्त्री नगर जयपुर एवं जयपुर अग्रवाल वूमेन ऑर्गेनाइजेशन की ओर से भाजपा के नवनियुक्त जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल के सम्मान में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा रहे, जिन्होंने गोयल को संगठन में नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे समाज और संगठन के बीच समन्वय को और मजबूत करेंगे।
समाज अध्यक्ष सुभाष गोयल एवं महामंत्री श्याम सुंदर अग्रवाल खंडेल ने बताया कि कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की ओर से जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया।
नगर निगम हैरिटेज चेयरमैन मनोज मुद्गल, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमेंद्र शर्मा, और वार्ड 70 मानसरोवर से पार्षद रामावतार गुप्ता विशेष रूप से सम्मानित अतिथि रहे।
वूमेन ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष रीमा गर्ग एवं महामंत्री अनीता पोद्दार ने बताया कि समाज की ओर से सार्वजनिक जीवन में कार्यरत अग्रणी जनों को यह सम्मान समाज की एकजुटता और सकारात्मक राजनीति के समर्थन का प्रतीक है।
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज समिति के संरक्षक मुरारीलाल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पृथ्वीराज गुप्ता, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, उपाध्यक्ष हरिशंकर अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री पीयूष मंगल, सह-कोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य हरिप्रसाद अग्रवाल समेत समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
महिला संगठन की ओर से मंजू अग्रवाल, सिम्मी खोवाला, श्यामा देवी सहित अनेक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब सामाजिक संगठन और राजनीतिक नेतृत्व साथ आते हैं, तब सकारात्मक परिवर्तन की राह और मजबूत होती है।