“अब डंडा भी हमारा है, झंडा भी – गहलोत राज के सिस्टम को सुधार रहे हैं”

जयपुर।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। सबसे पहले उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “मेरी ओर से और पार्टी की ओर से शोक संवेदनाएं। हम इस दुख की घड़ी में वैष्णव परिवार के साथ हैं।”
गुरु पूर्णिमा पर सरकार की पहल का स्वागत
राठौड़ ने कहा कि गुरु हमेशा से ही सम्मान के पात्र रहे हैं और सरकार द्वारा गुरुओं के सम्मान में जो आयोजन किए जा रहे हैं, वह सराहनीय कदम हैं।
गहलोत खेमे पर तीखा तंज
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयानों पर निशाना साधते हुए राठौड़ ने कहा, “गहलोत पहले अपनी पार्टी की हालत देखें। खुद कुछ और कहते हैं, सचिन पायलट कुछ और, और डोटासरा कुछ और। कांग्रेस को अपनी चिंता करनी चाहिए, भाजपा की नहीं।”
बजरी माफिया पर सख्ती
बजरी माफिया को लेकर राठौड़ ने कहा कि ये सब गहलोत सरकार के वक्त शुरू हुआ था। “पहले तो बजरी माफिया का धंधा हॉबी हुआ करता था, लेकिन हमारी सरकार ने व्यवस्था सुधार दी है। अब ‘डंडा और झंडा’ हमारे पास है, और हम जानते हैं कैसे काम करवाना है।”
अधिकारियों की भूमिका पर सवाल
राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार के समय जो अधिकारी नियुक्त किए गए थे, वे आज भी पदों पर हैं, जिससे साफ होता है कि उस वक्त की नियुक्तियां ठीक नहीं थीं। “बिना डंडे के कुछ नहीं होता, और अब तो हमारे पास डंडा है।”
पुलिस की कार्यशैली में सुधार
दौसा में विधायक के घर तीन बार हुई चोरी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “आज पुलिस अच्छा काम कर रही है। कांग्रेस सरकार में तो जनता पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर भगाती थी। अब स्थितियां बदल चुकी हैं।”
कन्हैया लाल हत्याकांड पर बयान
उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी फिल्म को लेकर पूछे गए सवाल पर राठौड़ ने कहा कि “ऐसी फिल्मों से माहौल बिगड़ सकता है, और यह सेंसर बोर्ड का विषय है कि वो सुनिश्चित करें कि कोई भड़काऊ तत्व न हो।”
उन्होंने यह भी कहा, “हमारी न्याय प्रणाली पर हमें भरोसा है। जैसे कसाब के मामले में कानूनी प्रक्रिया से ही फांसी दी गई, वैसे ही फास्ट ट्रैक अदालतें जल्द ही कन्हैया लाल के हत्यारों को सजा देंगी। कोर्ट में मामला लंबित है, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।”
विपक्ष पर तंज
विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए राठौड़ ने कहा, “अगर वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं तो देखने दीजिए। जनता सब जानती है।”
मुख्यमंत्री पर दिया बड़ा बयान
जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर अशोक गहलोत के X (पूर्व ट्विटर) पर ‘पंडित’ कहे जाने पर सवाल हुआ, तो राठौड़ बोले, “पंडित का मतलब होता है बुद्धिजीवी, और यह बात बिल्कुल सही है – हमारे मुख्यमंत्री बुद्धिजीवी हैं। हम चाहते हैं कि भजनलाल पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहें।”