योजनाओं में बने रहने की ‘कीमत’ मांगी 2500 रुपये,
कार्रवाई के दौरान ममता माली को राजीविका कार्यालय डूंगला में रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

जयपुर / चितौडग़ढ़ / क्राइम रिपोर्टर /
चितौड़गढ़, 3 जून। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) चित्तौड़गढ़ ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए राजीविका विभाग डूंगला में कार्यरत ब्लॉक परियोजना प्रबंधक (संविदाकर्मी) ममता माली को 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ममता माली ने परिवादिया से ‘लखपति दीदी योजना’ और ‘पशु सखी योजना’ में लगातार बनाए रखने व न हटाने की एवज में 2500 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस संबंध में शिकायत प्राप्त होते ही एसीबी चित्तौड़गढ़ की टीम ने सत्यापन के बाद जाल बिछाया।
उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन और एसीबी चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान ममता माली को राजीविका कार्यालय डूंगला में रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। एसीबी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार के भ्रष्ट आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई की जाएगी।