
अहमदाबाद / गुजरात /
अहमदाबाद 12 जून।
एयर इंडिया का अहमदाबाद से लंदन जा रहा एक विमान बुधवार को बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान ने जैसे ही टेकऑफ किया, वह रनवे के किनारे बनी दीवार से टकरा गया और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया। हादसे के वक्त विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू मेंबर भी शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार, विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। उनकी सीट संख्या B12 बताई जा रही है। विमान पूरी तरह भर चुका था और उसमें 1 लाख 25 हजार लीटर फ्यूल मौजूद था। टक्कर इतनी भीषण थी कि विमान का पिछला हिस्सा छोड़ बाकी का अधिकांश भाग मलबे में तब्दील हो गया।
हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। बचाव दल ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। एयर इंडिया की ओर से फिलहाल मृतकों की आधिकारिक संख्या जारी नहीं की गई है, लेकिन घायलों की संख्या अधिक बताई जा रही है। विमान में कई विदेशी नागरिक भी सवार थे, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
विमान हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस पूरे हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
ये खबर कई सूत्रों से मिली है उसके आधार पर लिखी गई है ।