सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समाधि स्थल पर चलीं गोलियां, ।

क्राइम रिपोर्टर
हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी स्थित समाधि स्थल पर सोमवार सुबह अज्ञात लोगों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। सफेद रंग की एक गाड़ी में सवार तीन से चार युवक आए और फायरिंग कर कुछ ही क्षणों में फरार हो गए। गोलीबारी के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एडिशनल एसपी सहित स्थानीय थाने के एसएचओ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इस सनसनीखेज घटना के कुछ ही घंटे पहले शीला शेखावत हैदराबाद से लौटी थीं, जहां वे एक राजपूत समाज के कार्यक्रम में भाग लेकर गई थीं। मूल रूप से उन्हें रविवार को वापस लौटना था, लेकिन बच्चे की तबीयत खराब होने के चलते वे सोमवार सुबह ही गोगामेड़ी पहुंचीं।
पहले ही मिल चुकी थी जान से मारने की धमकी
शीला शेखावत ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें कुछ दिन पहले धमकी भरा फोन आया था। कॉल में कहा गया था, “जैसे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को घर में घुसकर मारा गया था, वैसे ही अब तुम्हारी बारी है।” इस संबंध में उन्होंने चित्रकूट थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी।
उन्होंने आशंका जताई है कि फायरिंग की यह घटना या तो उनके विरोधियों द्वारा करवाई गई है या फिर कोई ऐसा व्यक्ति इसके पीछे है जो उनके नाम का इस्तेमाल कर सस्ती लोकप्रियता बटोरना चाहता है।
“ऐसे हथकंडे डराने के लिए हैं, लेकिन मैं पीछे हटने वालों में नहीं” – शीला शेखावत
शीला शेखावत का कहना है, “जब कोई व्यक्ति खुलकर सच बोलता है या अपने समुदाय से जुड़ी बातों को सामने लाता है, तब कुछ लोग परेशान हो जाते हैं। यह फायरिंग या तो विरोधियों की चाल है या पब्लिसिटी स्टंट। लेकिन ऐसे हथकंडों से न मैं डरती हूं और न पीछे हटती हूं।”
पुलिस ने जांच तेज़ की, CCTV के सहारे तलाश जारी
पुलिस अब तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हमलावरों की पहचान में जुटी है। फॉरेंसिक टीम और साइबर सेल की मदद से गाड़ी के नंबर और संदिग्धों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में अहम खुलासे हो सकते हैं।