खेलयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

RCA में फिर बवाल: हमें चाय नहीं, उन्हें रबड़ी ! राजेंद्र सिंह नांदू…?

बीजेपी समर्थक जिला संघों ने कांग्रेस पर साधा निशाना,

जयपुर।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) एक बार फिर सियासी घमासान का अखाड़ा बन गया है। शुक्रवार को RCA अकादमी में प्रेसवार्ता के दौरान बीजेपी समर्थक जिला क्रिकेट संघों के पदाधिकारियों ने राज्य के खेल विभाग पर पक्षपात और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि कांग्रेस समर्थित लोग RCA पर कब्जा किए बैठे हैं, और बीजेपी शासन में भी उन्हीं को प्राथमिकता मिल रही है।

नांदू बोले- हमारी सरकार, पर हम चुप…!
नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेंद्र सिंह नांदू ने कहा कि खेल विभाग RCA को बर्बाद करने पर तुला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन जिला संघों की विचारधारा भाजपा से जुड़ी है, वहां जानबूझकर ऑब्जर्वर नहीं भेजे जाते और बेवजह नोटिस जारी किए जाते हैं। जबकि कांग्रेस समर्थित संघों के खिलाफ जांच को रोक दिया जाता है।

नांदू ने कहा, “राजस्थान रॉयल्स को RCA के संसाधनों से फायदा पहुंचाया गया है। हमारी मशीनरी, हमारे कर्मचारी काम में लिए गए लेकिन हमें ही स्टेडियम से बाहर कर दिया गया।”

IPL पास, MOU और पैसों पर सवाल
उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और RCA के बीच हुए MOU पर भी सवाल उठाए और मांग की कि IPL मैचों में जारी पासों और भुगतान का पूरा हिसाब सार्वजनिक किया जाए। नांदू बोले, “IPL जयपुर में कराया गया, जबकि हम जोधपुर में भी कर सकते थे। हमने चुपचाप सरकार की मंशा का सम्मान किया, लेकिन अब जवाब चाहिए।”

‘कांग्रेसी RCA चला रहे, और हम जेल जाने की तैयारी करें?’
नांदू का आरोप था कि RCA में कांग्रेसी नेताओं के समर्थकों को सिलेक्टर और कोच बनाया गया है। “धर्मवीर सिंह शेखावत दुबई में वैभव गहलोत के साथ घूमते रहे और RCA पर राज करते रहे। हमें तो चाय के लिए भी तरसना पड़ रहा है, जबकि उन्हें रबड़ी खिलाई जा रही है।”

मंत्री से नहीं मिले, अब CM से मिलेंगे
उन्होंने बताया कि उन्होंने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मिलने की कोशिश की लेकिन समय नहीं मिला। अब वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर अपनी बात रखेंगे। “हमने अपनी पीड़ा एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी को बताई है। अब उम्मीद है कि वे मुख्यमंत्री तक हमारी आवाज पहुंचाएंगे।”

क्या है RCA का पूरा विवाद?

RCA की मौजूदा एडहॉक कमेटी का कार्यकाल शुक्रवार रात खत्म हो रहा है। कन्वीनर जयदीप बिहाणी समेत 6 सदस्यीय कमेटी में अंदरूनी घमासान अब खुलकर सामने आ चुका है। बिहाणी ने हाल ही में धर्मवीर सिंह और रतन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, तो इन दोनों ने भी उन्हें तानाशाह करार दिया। माना जा रहा है कि RCA की अगली एडहॉक कमेटी में बड़ा फेरबदल हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!