पेट्रोल के पैसे मांगे, जान गंवा दी ।
जयपुर ग्रामीण के नरैना में दरिंदगी की हद: पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, CCTV कैमरे बंद, आरोपी फरार ।

जयपुर / नरेना / गोविंद सैन की रिपोर्ट /
जयपुर ग्रामीण के नरैना में दरिंदगी की हद: पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, CCTV कैमरे बंद, आरोपी फरार
जयपुर ग्रामीण के नरैना थाना क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। मरवा गांव स्थित शाकंभरी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर 23 वर्षीय युवक शैतान सिंह की महज पेट्रोल के पैसे मांगने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक अकेला कमाने वाला था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
मंगलवार रात करीब 10 बजे काली SUV में सवार दो बदमाश पंप पर आए। उन्होंने पेट्रोल भरवाया और जब सेल्समैन शैतान सिंह ने पैसे मांगे, तो पहले गाली-गलौच की और फिर सिर में गोली मार दी। युवक मौके पर ही ढेर हो गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी हुई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
घटना के वक्त पंप के CCTV कैमरे बंद थे, जिससे सवाल उठे हैं कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई? ग्रामीणों ने पंप संचालक की जवाबदेही तय करने की मांग की और शव के साथ प्रदर्शन किया। पुलिस ने अब विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की है।
यह केवल एक हत्या नहीं, सिस्टम की असफलता और समाज की चुप्पी का खौफनाक नतीजा है। जब तक हर नागरिक सुरक्षा और जवाबदेही की मांग नहीं करेगा, तब तक ऐसी घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी।