टॉप न्यूज़देशराजनीतिराजस्थानराज्य

मोदी युग की 11 साल की विकासगाथा ।

चुनौतियों से चौथी अर्थव्यवस्था तक का भारत ।

जयपुर

सीएम भजनलाल बोले—भारत अब उभरती शक्ति नहीं, वैश्विक नेतृत्व की राह पर

जयपुर, 10 जून।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि “2014 में भारत नीतिगत पंगुता, महंगाई और भ्रष्टाचार से जूझ रहा था। आज भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की आवाज आज सम्मान के साथ सुनी जाती है। देश ने रक्षा, तकनीक, आर्थिक सुधार और जनकल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं।

आर्थिक और बुनियादी विकास

उन्होंने बताया कि भारत 2014 में दुनिया की 8वीं अर्थव्यवस्था था, जो अब वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गया है। मेक इन इंडिया, पीएम-गतिशक्ति योजना और रिकॉर्ड विदेशी निवेश ने आर्थिक विकास को रफ्तार दी है। वहीं 131 वंदे भारत ट्रेनों, 75 हवाई अड्डों और एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाओं से आधारभूत ढांचा मज़बूत हुआ है।

जनकल्याण की योजनाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिला है। पीएम आवास योजना के जरिए करोड़ों लोगों को पक्के मकान दिए गए। लखपति दीदी योजना के तहत लाखों महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं। राजस्थान में 76 लाख किसानों को 24 हजार करोड़ से अधिक की किसान सम्मान निधि मिली है। राज्य में 23 नए मेडिकल कॉलेज भी शुरू हुए हैं।

सुरक्षा और संकल्प

सीएम शर्मा ने कहा कि उरी, बालाकोट और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी है। मोदी सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

राजस्थान को केंद्रीय सहयोग

राजस्थान को पिछले 11 वर्षों में 2.11 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता मिली है। इसमें ईआरसीपी, जल जीवन मिशन, रेलवे और मेडिकल सेक्टर की बड़ी योजनाएं शामिल हैं।

अंत में मुख्यमंत्री ने जनता से आह्वान किया कि वे मोदी सरकार की नीतियों में भागीदार बनें और 2025-26 को भारत के विकास का स्वर्णिम अध्याय बनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!