
जयपुर / नीमच / मध्यप्रदेश
श्री धाकड़ महासभा युवा संघ की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, विक्रम सिंह धाकड़ बने राष्ट्रीय प्रवक्ता
जयपुर। धाकड़ समाज के युवाओं को संगठित कर उनके सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान के लिए कार्यरत श्री धाकड़ महासभा युवा संघ की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा शुक्रवार को की गई। यह घोषणा पूर्व विधायक और राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नागर के निर्देशन में युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्जुन धाकड़ द्वारा की गई।
नई कार्यकारिणी में राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के 75 से अधिक युवाओं को विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी दी गई है, जिनमें 7 राष्ट्रीय महामंत्री, 8 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 18 उपाध्यक्ष, 12 संगठन महामंत्री, 10 मंत्री, 3 प्रचार-प्रसार प्रभारी और 1 कोषाध्यक्ष शामिल हैं।
प्रमुख नियुक्तियों में विक्रम सिंह धाकड़ और राम अवतार नागर को राष्ट्रीय प्रवक्ता, निर्भय राम बाडोलिया को कोषाध्यक्ष और दुर्गालाल नागर, अरुण नागर, प्रवीण धाकड़, शिवलाल धाकड़, और घनश्याम धाकड़ को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
माधोसिंह धाकड़ व पुरुषोत्तम धाकड़ संगठन मंत्री बनाए गए हैं, जबकि एडवोकेट विजय धाकड़ और कृष्ण मुरारी धाकड़ को राष्ट्रीय मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।
डॉ. अर्जुन धाकड़ ने कहा, “यह टीम युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी और समाज में नेतृत्व को बढ़ावा देगी।”
पूर्व विधायक नरेंद्र नागर ने कहा, “नई कार्यकारिणी संगठन को नई दिशा और ऊर्जा देगी।”