
जयपुर
“साजिश के तहत फंसाया गया”: डॉक्टर हत्या मामले पर गरजे विधायक गोठवाल, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
जयपुर। बहुचर्चित डॉक्टर हत्या मामले में भाजपा विधायक जितेंद्र गोठवाल ने चुप्पी तोड़ते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। मीडिया से बात करते हुए गोठवाल ने इस पूरे मामले को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया और दावा किया कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।
विधायक ने कहा, “यह मामला साजिश और राजनीतिक द्वेष का नतीजा है। जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, तब मैंने इस गंभीर मुद्दे को लगातार उठाया, लेकिन बदले की भावना से मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया गया।”
उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद निष्पक्ष जांच की मांग की थी और जांच एजेंसियों ने उन्हें निर्दोष पाया। गोठवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने का आरोप लगाते हुए कहा कि “कुछ नेता मेरी छवि धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं।”
विधायक ने सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा जताया और कहा कि “जो सच्चाई है, वो अदालत के सामने रखी जाएगी और मैं पूरी मजबूती से अपना पक्ष रखूंगा।”
कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए गोठवाल ने कहा, “कांग्रेस हमेशा दलित कार्ड खेलकर जनता को गुमराह करती रही है। लेकिन भाजपा सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है। हमारी नीतियां संविधान के मूल्यों पर आधारित हैं, और हम सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर चल रहे हैं।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य की राजनीति इस केस को लेकर गर्माई हुई है। अब सबकी निगाहें न्यायपालिका के आगामी फैसले पर टिकी हैं।