
खैरथल / जयपुर
पटवारी अशोक कुमार को 1000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया
जयपुर, 16 मई 2025। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर ACB चौकी अलवर प्रथम की टीम ने आज कार्रवाई करते हुए श्री अशोक कुमार, पटवारी (पटवार हल्का मातौर, तहसील मुण्डावर, जिला खैरथल-तिजारा) को 1000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने जानकारी दी कि ACB चौकी अलवर को शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक परिवादी से उसकी भाभी के बच्चों के नाम विरासत दर्ज कराने के एवज में 2000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन करवाया गया, जिसमें सामने आया कि पहले ही आरोपी ने परिवादी से 500 रुपये ले लिए थे, और सत्यापन के दौरान 500 रुपये की और मांग की। शेष 1000 रुपये रिश्वत लेते समय अशोक कुमार को टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।
यह कार्रवाई ACB अलवर प्रथम के प्रभारी श्री महेन्द्र कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, टीएलओ) के नेतृत्व में एवं उप महानिरीक्षक पुलिस (चतुर्थ) श्री अनिल कयाल के सुपरविजन में की गई।
ACB की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और अन्य विधिक कार्रवाई जारी है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है।