
जयपुर
ऑपरेशन सिंदूर से आतंक के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता, भारतीय सेना का अभियान जारी: मदन राठौड़
जयपुर, 12 मई 2025
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद के खिलाफ भारत ने निर्णायक कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने आतंक के अड्डों को ध्वस्त करते हुए आतंकियों को और उनके संरक्षकों को सबक सिखाया है। यह अभियान अभी भी जारी है और इसमें भारत को उल्लेखनीय सफलता मिली है।
राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,
“ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकवादियों को मारना, आतंक के केंद्रों को ध्वस्त करना और आतंकियों को सरंक्षण देने वालों को सबक सिखाना है। भारतीय सेना ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। करीब 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है।”
उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान की सीमा में घुसकर भारतीय सेना ने आतंक को पनाह देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है।
“अब हालात ऐसे हो गए हैं कि जो बचे हैं, वो भी मौत मांग रहे हैं,” राठौड़ ने कहा।
राठौड़ ने कहा कि पाकिस्तान की विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो चुकी है।
“पाकिस्तान ने घुटनों के बल आकर भारत से चर्चा का समय मांगा है, और हमारे नेतृत्व ने बिना किसी मध्यस्थता के चर्चा का समय दिया है।”
विपक्ष को दी संयम की सलाह
विपक्ष की प्रतिक्रियाओं पर टिप्पणी करते हुए राठौड़ ने कहा,
“प्रश्न करना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन आलोचना करना सही नहीं है। वर्तमान परिस्थितियों में विपक्ष को धैर्य रखने की आवश्यकता है। देश की कूटनीतिक रणनीति को सार्वजनिक करना जरूरी नहीं है।”
कंवरलाल मीणा और कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस की ओर से विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी पर सवाल उठाए जाने पर राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा,
“यह कितने आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस खुद एक विधायक को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ने के बाद भी चुप है। क्या यह आपसी समझौता है या बीएपी पार्टी से उनकी दोस्ती का नतीजा?”