
जयपुर
मुस्लिम समाज ने सैनिकों के सम्मान में निकाली तिरंगा रैली, दिया देशभक्ति का संदेश
जयपुर, 12 मई:
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालातों के बीच जयपुर के भट्टाबस्ती क्षेत्र में मुस्लिम समाज ने देश के वीर सैनिकों के सम्मान एवं हौसला अफजाई के उद्देश्य से एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। यह रैली भट्टाबस्ती से कांवटिया सर्किल तक निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
रैली में शामिल लोग हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के गीत गुनगुना रहे थे। जब रैली कांवटिया सर्किल पहुँची, तो रामनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय राजपुरोहित एवं व्यापार मंडल के अन्य सदस्यों ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर सभी धर्मों के लोगों ने एक स्वर में कहा कि देश की आन, बान और शान के लिए पूरा देश एकजुट है, और किसी भी चुनौती का सामना मिलकर किया जाएगा।
रैली के संयोजक पप्पू क़ुरैशी और सह-संयोजक यूनुस चौपदार ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देकर भारत में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि देश की सेना को पूरी स्वतंत्रता दी जाए ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
पप्पू क़ुरैशी ने कहा कि युद्ध की स्थिति में देश की जनता सेना और सरकार के साथ खड़ी है और आवश्यकतानुसार हर प्रकार का सहयोग देने को तैयार है। यूनुस चौपदार ने यह भी कहा कि कुछ देश पाकिस्तान के समर्थन में भारत पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकार को ऐसे किसी भी दबाव में नहीं आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों और नागरिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाना चाहिए।
इस तिरंगा यात्रा में पार्षद अहसान क़ुरैशी, पार्षद जाहिद निर्वाण, कारी मोहम्मद इश्हाक, शाहरुख क़ुरैशी, आसिफ क़ुरैशी, अकरम खान कायमखानी समेत सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की।