
जयपुर
भाजपा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि, कहा– संगठन की रीढ़ थे ।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके योगदान को स्मरण किया।
इस अवसर पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ और सह कार्यालय प्रभारी रजनीश चनाना सहित अनेक प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा नेताओं ने कहा कि स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा का जीवन संगठन के प्रति पूर्णतः समर्पित रहा। वे अपनी संगठनात्मक क्षमता, नेतृत्व कौशल और अनुशासित कार्यशैली के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।
इस दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।