जयपुर के वैशालीनगर चित्रकूट में ‘बुगाटी’ आधुनिक परिधानों के शोरूम का उद्घाटन ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए कई स्टार्टअप योजनाएं शुरू की हैं, जिससे उन्हें स्वरोजगार का अवसर मिला है।

जयपुर
जयपुर के वैशालीनगर चित्रकूट में ‘बुगाटी’ आधुनिक परिधानों के शोरूम का उद्घाटन
जयपुर, 20 अप्रैल — जयपुर के वैशालीनगर स्थित चित्रकूट में आज ‘बुगाटी’ एक आधुनिक परिधानों के शोरूम का उद्घाटन हावा महल विधानसभा के विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने किया। इस अवसर पर शोरूम के संचालक शशिकांत शर्मा ने बताया कि यह जयपुर में उनका दूसरा शोरूम है।
उन्होंने कहा, “बुगाटी शोरूम की खास बात यह है कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। एक ही छत के नीचे युवा पीढ़ी, महिलाएं और बच्चे अपनी पसंद के परिधान प्राप्त कर सकेंगे। हमारा उद्देश्य है कि हर वर्ग, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग भी ब्रांडेड कपड़े पहन सकें।”
विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने इस मौके पर कहा, “अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद बांग्लादेश जैसे देशों से रेडीमेड वस्त्रों का आयात प्रभावित हुआ है। वहीं, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के मद्देनज़र हमें स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए, जिससे देश के छोटे व्यापारियों को भी लाभ मिले।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए कई स्टार्टअप योजनाएं शुरू की हैं, जिससे उन्हें स्वरोजगार का अवसर मिला है।
विधायक ने यह भी कहा, “आज देश में सनातन संस्कृति के विरोध में जो वातावरण बन रहा है, उसमें युवाओं को आगे आना चाहिए। प्रत्येक युवा को कम से कम एक भगवा रंग की शर्ट या पैंट जरूर पहननी चाहिए, जिससे भगवा रंग का प्रचार-प्रसार हो और यह केवल साधु-संतों की पहचान तक सीमित न रहे।”
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने यह संकल्प भी लिया कि वे केवल देश में निर्मित वस्त्रों का ही उपयोग करेंगे।