
जयपुर
—
हनुमान जयंती पर गोविंद देव जी मंदिर से शहीद स्मारक तक निकली शोभायात्रा, मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
जयपुर, 12 अप्रैल — हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आज बजरंग सेना द्वारा गोविंद देव जी मंदिर से शहीद स्मारक तक एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में सनातन धर्म से जुड़े श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर बजरंग सेना के राष्ट्रीय संस्थापक अशोक शर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गाय माता को राज्य माता का दर्जा देने, साधु-संतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा सनातन धर्म पर हो रहे प्रहारों के विरुद्ध सख्त कानून बनाने की माँग की गई।
बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष रवि सैनी और महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी ब्रह्मभट्ट ने कहा कि गाय को कामधेनु और 33 करोड़ देवी-देवताओं का निवास स्थल माना जाता है, ऐसे में उसे राज्य माता का दर्जा क्यों नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल गाय की बात तो करते हैं, लेकिन कोई भी इसके संरक्षण हेतु ठोस कानून बनाने की पहल नहीं करता।
राजकुमारी ब्रह्मभट्ट ने यह भी कहा कि हम महिलाएं बछ बारस जैसे पर्व करती हैं, गाय के गोबर और मूत्र को शुद्ध मानते हैं, परंतु गाय के प्रति हिंसा और उसकी हत्या पर कोई कठोर कदम नहीं उठाया जाता। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि गाय की रक्षा के लिए विशेष कानून बनाया जाए।