
आसनसोल ( नियामतपुर ) पश्चिम बंगाल
गर्मी में राहत: मारवाड़ी युवा मंच की सराहनीय पहल
कहते हैं, भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य है। इसी उद्देश्य को लेकर मारवाड़ी युवा मंच, नियामतपुर की टीम ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। अप्रैल की शुरुआत में ही सूरज ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है, और इस भीषण गर्मी में राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाकर मंच ने मानवता की सेवा की मिसाल पेश की।
आज जी.टी. रोड (नियामतपुर) पर मंच के सदस्यों ने राहगीरों को शरबत पिलाया। मंच के विशाल शर्मा ने बताया कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, वैसे-वैसे उनकी टीम इस सेवा कार्य को और व्यापक रूप देगी। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि कोई भी प्यासा न रहे। न केवल इंसानों के लिए, बल्कि पक्षियों और जानवरों के लिए भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।”
पानी का महत्व और मंच की प्रेरणा
विशाल शर्मा ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा, “आज हमें पानी की कीमत समझनी होगी। अगर पानी नहीं बचाया, तो हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए क्या छोड़ा जाएगा?” उन्होंने राजस्थान के अपने पारिवारिक इतिहास को याद करते हुए बताया कि “हमारे पूर्वजों ने पानी की कमी के कारण राजस्थान छोड़ दिया था। लेकिन आज जब हम राजस्थान जाते हैं, तो वहां हर जगह प्याऊ और जलसेवा केंद्र नजर आते हैं। यही सीख हमें मिली है कि पानी की उपलब्धता और बचत कितनी जरूरी है।”
समाज के लिए एक छोटा-सा प्रयास
मारवाड़ी युवा मंच की यह पहल एक छोटा-सा प्रयास है, लेकिन इसका उद्देश्य बहुत बड़ा है—गर्मी के दौरान हर व्यक्ति को स्वच्छ और ठंडा पानी उपलब्ध कराना। मंच भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य करता रहेगा ताकि समाज में जल संरक्षण और मानव सेवा की भावना को और मजबूत किया जा सके।