
राजकुमारी ब्रह्मभट को मिला JW Women Achievers Award
12 मार्च को जयपुर में जोशीला वतन, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान की 31 विशिष्ट महिलाओं को JW Women Achievers Award से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन महिलाओं को दिया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण योगदान देकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है।
इस अवसर पर जयपुर की प्रतिष्ठित समाजसेवी श्रीमती राजकुमारी ब्रह्मभट को भी उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए दुपट्टा ओढ़ाकर एवं ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। उनका यह सम्मान न केवल उनके परिवार बल्कि संपूर्ण जयपुर शहर और ब्रह्मभट समाज के लिए गर्व का विषय है।
श्रीमती राजकुमारी ब्रह्मभट वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय हैं और उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनकी निस्वार्थ सेवा और समर्पण ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उनकी इस उपलब्धि से जयपुरवासियों में हर्ष और उत्साह है। यह सम्मान न केवल उनके कठिन परिश्रम और सामाजिक योगदान की पहचान है, बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा भी है जो समाजसेवा के कार्यों में जुटे हुए हैं।