
जयपुर
- भाजपा जयपुर जिला अध्यक्ष बने अमित गोयल
जयपुर | 18 फरवरी 2025
भाजपा ने जयपुर जिला अध्यक्ष पद पर अमित गोयल की नियुक्ति कर दी है। मंगलवार को संगठन की ओर से उनके नाम की औपचारिक घोषणा की गई। पिछले दो महीने से इस पद को लेकर पार्टी में खींचतान चल रही थी, जिसके कारण अब तक सहमति नहीं बन पाई थी। अंततः आलाकमान के निर्देश पर अमित गोयल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
- मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित केशव नगर में भाजपा जिला अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई। इस दौरान कुल 14 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे। हालांकि, संगठन ने सभी उम्मीदवारों से उनके विड्रॉल फॉर्म भी जमा करवा लिए थे, ताकि अंतिम निर्णय संगठन के स्तर पर लिया जा सके।
अध्यक्ष बनने के बाद अमित गोयल ने कहा, “मैं संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ निभाऊंगा।”
गौरतलब है कि पूर्व जयपुर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा का कार्यकाल 2023 में पूरा हो चुका था, लेकिन नए अध्यक्ष पर सहमति नहीं बनने के कारण वे अब तक पद पर बने हुए थे। नए अध्यक्ष का चुनाव प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की देखरेख में संपन्न हुआ।
चुनाव प्रक्रिया के लिए पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था, जबकि पूर्व मेयर निर्मल नाहटा और पूर्व डिप्टी मेयर मनीष पारीक सहायक चुनाव अधिकारी थे। हालांकि, संगठन के भीतर मतभेदों के चलते दो महीने तक कोई सर्वसम्मत फैसला नहीं लिया जा सका था। अब अमित गोयल के अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।