
नागौर
नागौर जिला मुख्यालय से 21 किलोमीटर दूर जोधियासी पाल पर भगवान परशुराम जी के दिव्य और भव्य फरसे के निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन आज, 20 अक्टूबर 2024, रविवार को सुबह 9:15 बजे से 10 बजे के बीच संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विप्र समाज सहित अन्य सभी समाज के लोग सादर आमंत्रित थे। भूमि पूजन का कार्य भाजपा के वरिष्ठ नेता जीतमल पंचारिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जीतमल पंचारिया ने बताया कि लंबे समय से गांव के मुख्य चौराहे पर भगवान परशुराम जी का फरसा लगाने की योजना थी, जिसे लेकर समाज के भामाशाह और अन्य समाज बंधुओं से चर्चा हो रही थी। सरकार और समाज को एक ऐसी उपयुक्त जगह की आवश्यकता थी, जहां से मुख्य मार्ग पर भगवान परशुराम जी के फरसे की स्थापना की जा सके। अंततः, आज इस महत्वपूर्ण भूमि पूजन के साथ, सरकार की ओर से इस स्थान पर निर्माण कार्य की अनुमति प्राप्त हो गई है।
जीतमल पंचारिया के सहयोग से भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ, और जल्द ही फरसे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भगवान परशुराम जी की फरसे को स्थापित किया जाएगा ।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि भींयाराम मूंड, देवीलाल मिश्र, गजानंद महर्षि, ओमप्रकाश गौड़, शिव कुमार, पंडित प्रकाश पंचारिया, अर्जुन गौड़, प्रहलाद पंचारिया, पवन कुमार, नवरत्न शास्त्री आदि ब्राह्मण समाज सहित सर्व समाज के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।