दुनिया

फैशन की दुनिया मे KD फैशन का बड़ा धमाका,

एक ही छत के नीचे पूरे भारत की संस्कृति ,

जयपुर , फैशन डेक्स

कहते है कि फैसन की कोई सीमा नही होती है । फैसन हमेशा से ही पश्चिमी देशों में देखा जाता है और वही से हर देश मे फैलता है । लेकिन हर देश की पहचान अपने परिधानों से ही जानी जाती है ।

आज हम बात करे भारत की तो हम देखते है कि हर राज्य का कल्चर अलग अलग दिखाई देता है और इसी कड़ी को एक ही छत के नीचे संजो कर लाई है खुशी शर्मा ने अपने नए आउटलुक KD फैसन के रूप में । यहाँ आप को राजस्थान की संस्कृति तो दिखाई देगी ही साथ ही , पंजाब , हरियाणा , गुजरात , महाराष्ट्र , और ना जाने कितने ही डिज़ाइन दिखाई देगी । साथ ही पहली बार एक ऐसा कलेक्शन भी रखा गया है जो पंजाब की मोजड़ी सूट के साथ मैचिंग की रखी गई है । इन जूतियों को खास कर पंजाब के कारीगरों द्वारा बनाया गया है । KD कलेक्शन की खास बात ये है कि आप किसी भी डिज़ाइन का कुर्ता या साड़ी लहँगा चुन्नी,डिजाइनर ब्लाउज ,आदि कोई भी लेकर आए ये अपने कुशल नेतृत्व में अपने कारीगरों से खड़े होकर काम को करवाती है । KD फैशन की ऑनर खुशी शर्मा बताती है कि मेने जयपुर से ही फैशन डिजाइनर की डिग्री ली है और घर परिवार के कामो में इतना बिजी रहने के बाद भी अपने हुनर को निखार नही पा रही थी, पर मेरे हसबेंड देव शर्मा ने मुझे मेरे हुनर को दबाने नही उभारने के लिए प्ररेणा दी, और आज में आप के सामने खड़ी हु । KD फैशन को लेकर में काफी उत्साहित हु , में कहना चाहूंगी कि घर मे रह कर महिलाओं को अपने हुनर को नही दबाना चाहिए कारण है, आप घर के अलावा भी बहुत कुछ कर सकती है अपने परिवार को समझाए की हम भी बहुत कुछ कर सकती है । आज खुशी शर्मा उन महिलाओं के लिए एक प्ररेणा है जो अपने हुनर को छुपाए बैठी थी । खुशी शर्मा ने मालविय नगर सेक्टर 7 विद्यार्थी मार्ग में अपना पूरा कलेक्शन की एक रेंज का शोरूम ओपन किया है जिसमे सभी तरह की डिजाइन के कपड़े सिला हुआ सूट आदि की रेंज कम दामों में पेश की है । यहाँ आने वाले कस्टमर को खरीद पर 10% की छूट भी दी जाएगी , कुछ कलेक्शन ऐसे है जिन पर डिस्काउंट नही रखा गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!