राजनीति

यूथ कांग्रेस का भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन, राजस्थान भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के पोस्टर पर फेंकी स्याही,

यूथ कांग्रेस का भाजपा पर तगड़ा प्रहार ।

जयपुर ,राजस्थान

 

राजस्थान युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों पहुँचे भाजपा मुख्यालय, भाजपा मुख्यालय के बाहर भाजपा के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन, राधा मोहन अग्रवाल की फ़ोटो पर स्याही फेंक जताया विरोध, सचिन पायलट समेत वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाज़ी के खिलाफ किया प्रदर्शन, प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव, प्रदेश वाइस चेयरमैन उज्ज्वल शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ महासचिव करतार गुर्जर, प्रदेश वरिष्ठ रवि सिगदार, प्रदेश सचिव टीकम जाट, ज़िला उपाध्यक्ष शुभम मीणा, अनिल चौधरी, चंद्रकांत चौहान रहे मौजूद!

वही भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कृष्ण भगवान के पोस्टर पर भी स्याही फेंक कर श्री कृष्ण का अपमान किया है । जिसको भाजपा बिल्कुल भी सहन नही करेगी । कांग्रेस के नेता जहाँ एक और सनातन की बात करते है लेकिन कृष्ण के पोस्टर पर जिस तरह से स्याही फेंकी है ये सनातन धर्म का सरासर अपमान है ।साथ ही भाजपा ने कहा है कि अगर गोविंद से इतनी नफरत है तो कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अपना नाम क्यों नही बदल लेते । अब दोनों ही पार्टियां आमने सामने आ गई है जो अपने बयानों से एक दूसरे पर प्रहार करने में लगी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!