
जयपुर , राजस्थान
जयपुर में तनाव की स्थिति
शास्त्री नगर मे थाने के बाहर पथराव ,सिविल लाइंस विधायक और आईपीएस राशि डोगरा के बीच नोकझोंक।
शास्त्री नगर इलाके में दिनेश स्वामी नामक व्यक्ति की मौत के बाद समाज के लोगों द्वार थाने पर धरना दिया जा रहा था, विधायक गोपाल शर्मा और हवा महल विधायक बाल मुकुंद आचार्य थाने पहुच कर समझाइश कर रहे थे, थाने के बाहर धरना दे रहे लोगों पर सामने के मकान से पथराव हुआ, जिसके जवाब मे हिन्दू समुदाय के लोगों द्वार भी पथराव किया गया, पुलिस द्वार थाने के बाहर बेठे दो युवकों को हिरासत में लिया गया, जिसके विरोध करने पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा और आईपीएस राशि डोगरा के बीच नोकझोंक हो गई और पुलिस द्वार हल्का बल प्रयोग कर थाने से लोगों को बाहर निकलने का प्रयास किया गया, जिसका विरोध धरना दे रहे लोगों द्वार किया गया।
विधायक और उनके सहयोगियों द्वार
पुलिस पर बदतमीजी करने का आरोप भी लगाया, यह भी कहा गया कि आईपीएस राशि डोगरा बल प्रयोग करने की कोशिश कर रही है।
सरकार और पीड़ित पक्ष के बीच सहमति बनाने का प्रयास जारी है।
पीड़ित पक्ष 1 करोड रुपए एक सरकारी नौकरी एवं एक डेयरी की मांग कर रहा है ।