राजस्थान युवा कांग्रेस राशि जुटाएगी और वहां के लोगों को मकान बनाने के लिए डोनेट करेगी !
क्राउड़ फंड जुटाने हेतु निर्देशित किया है,

जयपुर , राजस्थान
आज राजस्थान युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष श्री अभिमन्यु पूनिया जी ने संबोधित करते हुए कहा कि
केरल के वायनाड में आई बाढ़ आपदा के चलते वहां डैमेज हुए घरों को बनाने के लिए राजस्थान युवा कांग्रेस राशि जुटाएगी और वहां के लोगों को मकान बनाने के लिए डोनेट करेगी !
इसके साथ युवा कांग्रेस राजस्थान में भी अति बारिश से प्रभावित हुए मकानों के सुधार कार्य के लिए मदद करेगी, इसके लिए आगामी दिनों में ब्लाक स्तर तक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राशि जुटाने का काम करेंगे !
वायनाड में 50 से ज्यादा मकान बाढ़ के कारण डैमेज हुए हैं, इनमें से कुछ मकानों को बनाने का खर्च डोनेट करने के लिए युवा कांग्रेस राशि जुटाएगी, इसके साथ ही राजस्थान में भी पिछले दिनों आई भारी बारिश से जिन जिलों में घरों को नुकसान हुआ है वहां के लोगों को भी मकान बनाने में जुटाई गई राशि युवा कांग्रेस प्रदान करेगी, देश और प्रदेश में बाढ़ से आई आफत से राहत, पुनर्वास और पुननिर्माण के लिए भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर SOSIYC को योगदान करने के लिए राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेश से ब्लाक और पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर क्राउड फंड जुटाने का कार्य करेगी, देशभर में कई जगह बाढ़ से तबाही हुई है, जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ है राहुल गांधी जी ने भी बाढ़ प्रभावित लोगों के जान-माल के हुए नकसान की चिंता की है !
विधायक अभिमन्यु पूनिया जी ने जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस ने देश के सम्पूर्ण प्रदेशों में SOSIYC अभियान के माध्यम से क्राउड़ फंड जुटाने हेतु निर्देशित किया है, जिसमें राजस्थान युवा कांग्रेस द्वारा आज इस पहल की शुरूआत की जा रही है इसके लिए सामर्थ्य अनुसार अपना-अपना योगदान देने के लिए एक लिंक दी गई है जिसको ओपन करते ही एक QR कोड़ दिखेगा, जिसे स्कैन कर अपनी ओर से बाढ़ प्रभावितों की सहायतार्थ मदद कर सकते हैं, इसमें मदद करने हेतु कोई फिक्स राशि नहीं है आप ज्यादा से ज्यादा और कम से कम कितनी भी राशि भेज सकते हैं यह पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया है ।